हेलिकॉप्टर हवा में था, अचानक फ्यूल इंडिकेटर ने दर्शाया-ईंधन खत्म होने वाला है। पायलट को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 25 किमी दूर से फ्यूल लाया गया। इस दौरान 40 मिनट हेलिकॉप्टर खड़ा रहा। घटना डूंगरपुर के मानपारड़ा गांव की है। हेलिकॉप्टर अहमदाबाद से गलियाकोट रवाना हुआ था। इसमें सूरत के बोहरा परिवार के तीन सदस्य गलियाकोट की पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर जियारत को जा रहे थे।खेत में की इमरजेंसी लैंडिंग, जुगाड़ से भरा फ्यूल, फिर भरी उड़ान।
अहमदाबाद से राजस्थान के गलियाकोट के लिए हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट पर चक्कर काटने के कारण फ्यूल कम हो गया था। गलियाकोट हवाई पट्टी के आसपास चक्कर लगाते हुए मारनपाड़ा में रविवार को हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा।
पायलट ने हेलिकॉप्टर से एक कैन निकालकर फ्यूल भरा। तो लोग हैरत में पड़ गए। फ्यूल भरने के बाद हेलीकॉप्टर उड़ गया। हेलिकॉप्टर में बिजनेसमैन बदरी अहमद लेसवाला सवार थे, जो गलियाकोट के प्रसिद्ध पीर फकरुद्दीन की दरगाह पर आए थे।
Loading
No comments:
Post a Comment